लखनऊ: आगामी दो फरवरी से शुरू हो रहे किंग जॉर्ज मेडि‍कल यूनि‍वर्सि‍टी के नए सत्र के अंतर्गत एमबीबीएस-बीडीएस फर्स्‍ट ईयर में एडमि‍शन लेने वाले छात्रों को रैगिंग से बचाने के लि‍ए सुरक्षा चक्रव्‍यूह में रखा जाएगा। खास तौर कुछ हॉस्‍टलों पर भी एंटी रैगिंग टीम की नजर रहेगी। इसके लि‍ए सभी शि‍क्षकों को संस्‍थान के चीफ प्रॉक्‍टर ने मॉनीटरिंग की जि‍म्‍मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें: CTET 2021: लखनऊ में सीटेट की परीक्षा देने पहुंचे 60 हजार अभ्यर्थी

एमबीबीएस-बीडीएस का नया सत्र दो फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में केजीएमयू के हॉस्टल में छात्र-छात्राएं पहुंच गए हैं। वहीं लोहिया संस्थान में सोमवार को मेडिकोज पहुंचेंगे। इस दौरान संस्थान प्रशासन ने रैगिंग को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसी घटना में संलिप्तता पाए जाने पर सीनियर को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी है।

केजीएमयू के नए शैक्षिक सत्र में 250 एमबीबीएस व 70 बीडीएस कीसीटों पर दाखिला हुआ। प्रॉक्टर प्रो. आरएएस कुशवाहा के मुताबिक नए छात्र-छात्राएं हॉस्टल आ गए हैं। कोरोना रिपोर्ट निगेटिव लाने पर ही उन्हें इंट्री दी गई। वहीं कैंपस में रैगिंग को लेकर सीनियर्स को अल्टीमेटम दे दिया गया है। सोमवार को आयोजित समारोह में कुलपति, डीन व शिक्षक छात्रों से रूबरू होंगे। इस दौरान अभिभावक शामिल नहीं होंगे। वहीं लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह के मुताबिक 200सीटों पर एमबीबीएस के दाखिले हुए हैं। यहां सोमवार से नए छात्र हॉस्टल आएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *