लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों ने रात भर किया धरना प्रदर्शन। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास एलयू में स्पेशल बीएड एचआई अंजलि ने आत्महत्या कर ली। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि अंजलि ने फांसी क्यों लगाई थी, लेकिन अंजलि की आत्महत्या से भोकलाएँ छात्रों ने रात भर मोहान रोड के बहार बैठे रहे। छात्रों का कहना है, कि यह पर कोई भी सुविधाएं नहीं है, न एम्बुलेंस है और न ही जरूरत का सामान मिलता है।
जानकारी के मुताबिक अंजलि की बैक लगी थी जिसके बाद वह थोड़ी शांत रहती थी। लेकिन वह काफी खुशमिज़ाज़ लड़की थी, अंजलि के घरवलो का कहना है कि कुछ समय पहले अंजलि घर आयी थी उसने ऐसी कुछ बातनहीं बताई वही दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि अंजलि को शिक्षक काफी परेशान करते थे जिससे तंग आकर उसने फांसी लगा ली है और छात्रों ने मंत्री को बुलाने की मांग की है बतादे सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कार्रवाई की मांगी की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जुल्म और अन्याय से परेशान होकर छात्रा ने फांसी लगा ली। मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने की कोशिश की है लेकिन छात्र अपनी ज़िद पर अड़े है।