मध्य प्रदेश : MP के बुरहानपुर जिले से मामला सामने आया है.यहाँ पर बच्चों को पौष्टिक आहार भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धूलकोट की बसाली एवं इसराम फालिया के स्कूलों में बच्चों को स्वयं सहायता समूह द्वारा गुणवत्ता का भोजन परोसा नहीं जा रहा है. और यही पे बीजेपी ने आदिवासियों को लेकर खूब बढ़ -चढ़ कर राजनीती की थी। लेकिन यहाँ के बच्चो को सही और पौष्टिक आहार भी उपलब्ध नहीं करवा पा रहे है.
दरअसल, पहला मामला बसाली की माध्यमिक का स्कूल है. जहां पर स्वयं सहायता समूह द्वारा आलू की सब्जी बनाई गई थी, लेकिन आलू की सब्जी खत्म होने पर कुछ बच्चों 5 रूपए के कुरकुरे के पैकेट के साथ रोटी खाते हुए नजर आये इसी तरह की स्थिति इसराम फालिया की माध्यमिक स्कूल का है। यहां पर 50 बच्चों के लिए आधा किलो मूंग की दाल बनाई गई थी, लेकिन मूंग की दाल में दाल कम और सिर्फ पानी और हरी मिर्ची ही नजर आ रही थी. इसी तरह के कई अन्य मामले भी सामने आए है।
वही DM ने इस मामले पर कहा कि पूरी टीम को जिसमें कि बीआरसी, जन शिक्षक और परियोजना अधिकारी है इनको निरीक्षण के लिए भेजा जायगा।