टेक्नोलॉजी : एपल ने 7 सितंबर के अपने ‘Far Out’ इवेंट में iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत एपल ने अपने चार नए आईफोन iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए हैं। नए आईफोन की लॉन्चिंग के साथ ही एपल अपने कई पुराने आईफोन को बंद भी कर दिया है, जिसमें आईफोन 11, आईफोन 12 मिनी और आईफोन 13 प्रो मॉडल शामिल हैं।

आइए जानते है iPhone 14 और iPhone 13 में क्या है अंतर :-

बात करें iPhone 14 की कीमत की तो iphone 14 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। iPhone 13 को भी इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था। iPhone 14 में भी iPhone 13 की तरह 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलता हैं।

iPhone 13 में ए15 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया था, जो 5 कोर जीपीयू के साथ आता है। यही प्रोसेसर नए iPhone 14 में भी मिलता है। iPhone 14 के साथ iPhone 14 प्लस को भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। आईफोन 14 में भी आईफोन 13 की तरह ही 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है, लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि पहले के मुकाबले इस फोन में फास्टर अपर्चर और लो लाइट में पहले के मुकाबले 49 फीसदी बेहतर फोटो क्लिक होगी।

आईफोन 14 में 12 मेगापिक्सल कैमरा f/1.5 अपर्चर के साथ आता है, जबकि पुराने आईफोन में f/1.6 अपर्चर मिलता है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल कैमरे के साथ f/1.9 अपर्चर और ऑटोफोकस का सपोर्ट दिया गया है, जो कि पुराने मॉडल में नहीं मिलता है।

लीक्स के अनुसार नए आईफोन में 3,240mAh की जगह 3,279mAh बैटरी मिलती है। हालांकि, एपल ने पहले के मुकाबले नए आईफोन में अच्छी बैटरी लाइफ का दावा किया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *