उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृस्पतिवार को मऊ पहुंचे। कलक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने जनपद को करोड़ों की सौगात दी। जनसभा में संबोधित करते समय योगी ने कहा, चाहे कितना भी बड़ा गुंडा या मवाली क्यों न हो, वह धरती या आसमान कही प भी छिप जाये उसे खोजकर क़ानून के जरिये सजा दिलाएंगे योगी आदित्यनाथ ने किसी भी माफिया का नाम नहीं लिया, और कहा माफिया और इनके खानदान से पाई-पाई की वसूली होगी।
बतादे, योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा सरकार की गारंटी है। मऊ में नया विकास होगा और यहां पर एक मेडिकल कॉलेज भी खोला जायेगा। जिससे जनता को जिस परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, उससे मुक्ती मिल जाएगी। जानकारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ ने कहा, कि प्रधानमंत्री मोदी के राज़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनने से मऊ से लखनऊ की दूरी आधी हो गई है। कोरोना महामारी में सरकार ने सभी को फ्री में राशन और वैक्सीन की सुविधा दी थी।