AsiaCup 2022: एशिया कप से बाहर हो चुकी टीम इंडिया ने अपना आखिरी मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर विरोधी टीम को 20 ओवर में 213 रनों का पहाड़ लक्ष्य दिया. इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद शतक लगाया और भारत के खाते में बड़े अंतर से एक जीत डाली. आपको बता दें, विराट ने 33 महीने बाद शतक लगाया है और उनके 71 शतक हो चुके हैं.

T-20 में शतक लगाने वाले विराट छठवें भारतीय

विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले रोहित शर्मा, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और दीपक हूडा टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टी-20 शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। रोहित के नाम 4 टी-20 सेंचुरी हैं। इसके बाद केएल राहुल के नाम 2 टी-20 शतक हैं। विराट कोहली, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव और दीपक हूडा के नाम 1-1 टी-20 इंटरनेशनल शतक है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *