लखनऊ : उत्तर प्रदेश के किसानो के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। बतादें, बारिश न होने की वजह से खेतों में सूखा पड़ गया है। जिस कारण धान की रोपाई कम की गयी थी. अभी मुसीबत का पहाड़ थमा भी नहीं था की एक और मुसीबत आ गयी। बतादें, चीन के ‘साउथ राइस ब्लैक स्ट्रीक्ड ड्वार्फ वायरस’ (एसआरबीएसडीवी) ने किसानो के खेत पर हमला बोल दिया है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में जल्द होंगे रामलला विराजमान

इस वायरस ने पहले उत्तरखंड, पंजाब में दस्तक दी और अब इसकी चपेट में यूपी भी आ गया है। इसी कारण धान की पैदावार छोटी और कम हो गयी है। ये किसानो के लिए तो मुसीबत की बात है ही, लेकिन अगर इसी तरह की परिस्थिति रही तो महंगाई बढ़ने में अधिक समय नहीं लगेगा। जिसका सीधा असर आम जनता पर पढ़ेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *