उत्तर प्रदेश: यूपी में देर रात से भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है। इस समस्या को देखते हुए लखनऊ और झांसी में जिला प्रशासन ने देर रात जिला के 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर -सरकारी और प्राइवेट स्कूलो में अवकाश रहने के निर्देश दिए है। दरअसल पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है इसी कारण सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश मिले है।
बतादे लखनऊ के जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक यह आदेश शहर और ग्रामीण दोनों स्कूलों के लिए है. यह सूचना सभी स्कूल के प्रबंधक को दे दी गयी है। जिससे सभी अभिभावकों को समय पर सूचित कर दिया जाए।