उत्तर प्रदेश : लखनऊ के मोहनलालगंज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के जरिये श्री गांधी इंटर कॉलेज में स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कम्पोजिट एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय समेत अन्य विद्यालयों के कक्षा छह से लेकर कक्षा आठ तक के कुल 94 बच्चे शामिल हुए। इसमें विधयालय के छात्रों की रूचि और ज्ञान रखने वाले सभी छात्रो ने इस आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
श्री गांधी इंटर कॉलेज में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में पहले बच्चो की परीक्षा ली इस परीक्षा में पास बच्चों का चयन किया गया जिसके बाद चयनित छात्रों में हुई प्रतियोगिता में 10 छात्र ने विजय हासिल की जो की प्राथमिक विद्यालय सुदौली के तीन बच्चों ने ब्लॉक में अपने विद्यालय का नाम रोशन करते हुए पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं सम्मानित किए गए उच्च प्राथमिक विद्यालय सुदौली के तीनों बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी विज्ञान शिक्षिका और माता पिता को दिया।
प्रतियोगिता के सभी 10 विजयी बच्चों को शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बतादें की इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करने में ( ए.आर.पी.) आशीष गौतम की सहायता के कराया गया।