उत्तर प्रदेश : प्रदेश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक सेवा के 17 IAS अधिकारियों के तबादले कर दिए है। शासन ने रविवार देर रात तबादले का आदेश जारी करते हुए, अपर आयुक्त आबकारी दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद बनाया गया है। विशेष सचिव गृह आरपी सिंह को इसी पद पर भाषा विभाग में भेजा गया है, साथ ही इनको हिंदी संस्थान का निदेशक भी नियुक्त किया गया है।

चंदौली के डीएम के पद से हटाए गए संजीव सिंह को वित्त विभाग में विशेष सचिव, संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता को विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा, गाजियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर को वीसी गोरखपुर विकास प्राधिकरण, वाराणसी के सीडीओ अभिषेक गोयल को वीसी वाराणसी विकास प्राधिकरण, सुल्तानपुर के सीडीओ अतुल वत्स को वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण और डॉ. अंकुर लाठर को अमेठी के सीडीओ के पद से उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।

इसके साथ ही, चित्रकूट के सीडीओ अमित आसरी अलीगढ़ का नगर आयुक्त और मथुरा के सीडीओ नितिन गौड़ को नगर आयुक्त गाजियाबाद बनाया गया है। रामपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मनीष मीणा को सीडीओ मथुरा, कानपुर नगर के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल को सीडीओ वाराणसी बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन अंकुर कौशिक को सीडीओ चित्रकूट, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी सान्या झाबड़ा को सीडीओ अमेठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मेरठ सूरज पटेल को सीडीओ फतेहपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बस्ती अमृत पाल कौर को सीडीओ सुल्तानपुर बनाया गया है। जबकि फतेहपुर के सीडीओ सत्यप्रकाश को अपर आयुक्त आबकारी, प्रयागराज बनाया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *