लखनऊ: संसद के बजट सत्र की शुरुआत आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण से हो चुकी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि इस दशक का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। भारत के उज्जवल भविष्य के लिए ये दशक बहुत महत्व बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए प्रारंभ से ही आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने के लिए राष्ट्र के सामने एक सुनहरा अवसर है। आपको बता दें वित्तमंत्री ने आज अपने बजट भाषण में टैक्स सुधारों की झड़ी लगा दी। 75 साल या उससे अधिक के उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आवश्यकता नहीं होगी, जिनकी आय पेंशन या ब्याज से सिर्फ आती है।
✅GST Revenue collection for January 2021 almost touches ₹1.20 lakh crore
✅Revenues for month of January 2021 are 8% higher than GST revenues in same month last year
✅GST revenues during January 2021 are the highest since introduction of GST
Read more➡️ https://t.co/kKpPlK0i4X pic.twitter.com/TG0hQW9oGp— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 31, 2021
यह भी पढ़ें: लखनऊ: ‘लोक भवन’ के सामने युवक ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर लगाई आग, हालत गंभीर
तीन साल से अधिक पुरानी आयकर रिटर्न की फाइल नहीं खुलेगी
यहीं नहीं, अब तीन साल से अधिक पुरानी आयकर रिटर्न की फाइल नहीं खुलेगी। अभी तक यह मियाद छह साल की थी। वित्तमंत्री ने यह भी घोषणा की सिर्फ उन आयकर रिटर्न की छह साल पुरानी फाइल खुल सकेगी, जिनके खिलाफ एक साल में 50 लाख रुपये से अधिक की कर चोरी का सबूत हो। ऐसे लोगी की फाइल भी तभी खुलेगी, जब इसकी संस्तुति प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिशनर करेंगे।
डबल टैक्सेशन से छूट की घोषणा
वित्त मंत्री ने आज एनआरआई के लिए भी डबल टैक्सेशन से छूट की घोषणा की। वित्त मंत्री ने फेसलेस इनकम टैक्स असेसमेंट पर किसी भी विवाद की सुनवाई की सहुलियत इनटैक्स ट्रिब्यूनल में भी उपलब्ध कराने की घोषणा की। वित्तमंत्री ने इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में विदेशी निवेशकों के सामने आने वाली कर संबंधी समस्याओं के समाधान की स्कीम की घोषणा की।