लखनऊ। राजधानी के लोकभवन के बाहर सोमवार को एक पीड़ित युवक ने खुद को आग लगा ली। भवन की सुरक्षा में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Watch CCTV : लोकभवन के बाहर आत्मदाह का प्रयास: राजधानी में कन्नौज के एक युवक ने खुद को आग के हवाले किया; पुलिसकर्मियों ने बचाई जान, 30% झुलसाhttps://t.co/ZIGDzkSvly@lkopolice @LkoCp @Uppolice https://t.co/erMfZbNSH6 pic.twitter.com/cBXCetSCMQ
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) February 1, 2021
कन्नौज का रहने वाला है युवक
हजरतगंज थाना पुलिस के मुताबिक, युवक का नाम 36 वर्षीय उमाशंकर है, जो कन्नौज का रहने वाला है। पीड़ित का आरोप है कि कुछ भूमाफियाओं ने उसकी जमीन को कब्जा कर लिया है। वह इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंचा। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत नहीं सुनी। अधिकारियों से भी गुहार लगाई, बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हुई। जमीन पर कब्जा होने और शिकायत पर कार्रवाई न होने से आहत होकर उसने आज लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।