लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में सोमवार की शाम को नए व पुराने विद्युत उपकेन्द्रो का एमडी मध्याचंल सूर्यपाल गंगवार ने औचक निरीक्षण किया। एमडी ने सिसेंडी इलाके में नए विद्युत उपकेन्द्र बनाने के लिये जल्द जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फीडरों को चेक कर लोड के बारे में जानकारी ली और सभी फीडरों को ट्रिपिंग फ्री बनाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि वालों का बिजनेस प्लान सफल होगा, आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
एमडी मध्याचंल सूर्यपाल गंगवार ने नए उपकेन्द्र के 4फीडरो व पुराने उपकेन्द्र के 13 फीडरों की मौके पर मौजूद एसडीओ संजय त्रिवेदी व जेई राजेश कुमार से जानकारी लेने के साथ-साथ ये भी देखा कि किस फीडर में कितने गांव है। वहीं सिसेंडी इलाके के फीडरों पर अधिक लोड की जानकारी होने पर एमडी ने अधिशासी अभियन्ता आर एन वर्मा को पावर हाउस बनाने के लिये जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिये। साथ ही एमडी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उपभोक्तो को बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए फीडरो को ट्रीपिगं फ्री बनाये जाने के निर्देश दिए। एमडी सूर्यपाल गंगवार ने दोनो ही उपकेन्द्रो पर उपस्थित पंजिका, शिकायत पंजिका, विद्युत आपूर्ति से संबंधित लाग बुक समेत एक के बाद एक सभी अभिलेखों की बारीकी से जांच-पड़ताल की।https://gknewslive.com