लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार अपने हर सहयोगी को संतुष्ट करने की कोशिश में जुटी हुई है। कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री योगी ने संजय निषाद से मुलाकात थी जिसके बाद कहा गया था कि सरकार जल्द ही एक प्रस्ताव करेगी जिसमें 18 ओबीसी जातियों को एसटी में शामिल किया जाएगा। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सीएम से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद अब अब चर्चा है कि राजभर समुदाय को भी एसटी में शामिल करने के लिए सरकार तैयार हो गई है। राजनीतिक पंडितों की माने तो दरअसल ओम प्रकाश राजभर को साधकर बीजेपी पूर्वांचल में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहती है।

बेटे अरविंद राजभर के साथ की योगी से मुलाकात
ओम प्रकाश राजभर ने अपने बेटे अरविंद राजभर के साथ बुधवार को सीएम योगी के साथ मुलाकात की थी। राजभर का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभर समुदाय को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने की उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है। एसबीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने आदिवासी दर्जे की मांग उठाई। मुख्यमंत्री के सामने राजभर समुदाय ने कहा कि वह उनसे सहमत हैं।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *