पुरवा उन्नाव : प्रदेश सरकार सदा महिला सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को अपनी पहली प्राथमिकता बताती है। जिसके चलते सरकार की तरफ कई ऐसी टीमों का गठन भी किया गया है जो पूरी तरह से महिलाओं की सुरक्षा के लिए समर्पित है।
यह भी पढ़ें : अधिवक्ता ने कोर्ट में लगाई गुहार, जबरन धर्मांतरण पर की कठोर कानून की मांग
सरकार समय समय पर इन टीमों के माध्यम से अपनी सुरक्षा को लेकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के कार्यक्रम करती रहती है। इस बार ये कार्यक्रम पुरवा उन्नाव में आयोजित किया गया। पुरवा उन्नाव कस्बे में एन्टी रोमियो टीम द्वारा महिलाओं और बालिकाओं को 1090 व 112 के बारे में जागरूक किया गया।
पुरवा थाना की एन्टी रोमियो टीम के हेड कांस्टेबल बलराम सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर महिला कांस्टेबल सुमन, कांस्टेबल विनमय, कांस्टेबल ज्योति, प्रमोद आदि ने महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु कस्बे के मिर्री चौराहा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आदि स्थानों पर महिलाओं व छात्राओ को प्रेरित किया और सुरक्षा हेतु 1090 व 112 के बारे में सविस्तार से समझाया ।
(उन्नाव से सत्य प्रकाश शुक्ला की रिपोर्ट)