उत्तर प्रदेश : देश में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। राजधानी लखनऊ में भी आए दिन कुत्तों के काटने की खबर सुनने को मिलती है। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थिल एल्डिको कॉलोनी के सेक्टर दो में एक कुत्ते ने बीते 24 घंटे में छह लोगों को अपना शिकार बनाया है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है की, कई बार इसकी शिकायत नगर निगम में की पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि घर से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। नगर निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अगर ऐसा रहा तो किसी की जान भी जा सकती है।
यह भी पढ़ें : पुलकित आर्य के पिता ने किया आरोपी बेटे का बचाव, बोले मेरा बेटा सीधा है
बतादें, कुत्ते ने सबसे पहले शनिवार शाम करीब 7.00 बजे नौ साल के बच्चे पर छपट्टा मारा और उसके पैर को नोच लिया। इसके बाद रविवार सुबह 7:00 बजे कॉलोनी में काम करने आई नौकरानी पर कुत्ते ने हमला बोल दिया, इसी के 15 मिनट बाद उसी आवारा कुत्ते ने समाचार पत्र वितरक अनुज अवस्थी का पैर दांतो से नोच लिया। इस घटना के कुछ देर बाद ही कुत्ते ने घर से बाहर निकली एक बच्ची को निशाना बनाते हुए उसका पैर नोच लिया, लोग बच्ची के बहते खून को रोकने की कोशिश कर ही रहे थे की तभी कुत्ते ने दो राहगीरों पर भी हमला बोल दिया।