लखनऊ: योगी सरकार में जगहों का नाम बदलने का सिलसिला काफी समय से शुरू है, लेकिन अब नाम बदलबे का काम लखनऊ में शुरू हो गया है। रविवार को लखनऊ नगर निगम ने इस साल के अंत में होने वाले निकाय चुनावों से पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और दक्षिणपंथी विचारकों के नाम पर कई क्षेत्रों का नाम बदलने का फैसला किया है।
इन स्थानों के बदले जाएंगे नाम
– जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के फेमस बर्लिंगटन चौराहा का नाम बदलकर अशोक सिंघल के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
– इसके अलावा लखनऊ नगर निगम ने सर्वोदय नगर में बने गेट का नाम वीर सावरकर के नाम पर रखने का फैसला किया गया है। आपको बता दें कि वीर सावरकर हिंदू महासभा के एक प्रमुख नेता थे।
– इसके अलावा निराला नगर के तिकोनिया पार्क का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
– संजय गांधी पुरम चौराहे का नाम बदलकर चंद्रशेखर आजाद चौराहा करने का फैसला लिया गया है। साथ ही विराम खंड राम भवन चौराहा का नाम बदलकर ‘अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा’ करने का फैसला किया गया है।
– सरोजिनी नगर में आजाद नगर कॉलोनी पार्क का नाम मंगल पांडे के नाम पर रखा गया है, जो अंग्रेजों के खिलाफ 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे।
– लालबाग में महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास के तिराहे का नाम सुहेलदेव के नाम पर रखा गया है। नगर निगम कार्यकारी समिति ने राजाजीपुरम में मिनी स्टेडियम का नाम भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव के नाम पर रखने को भी मंजूरी दे दी है।
– मीना बेकरी के क्रॉसिंग का नाम बदलकर भारतीय शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर के नाम पर रखा गया है।