लखनऊ: सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मदरसो के सर्वे के निर्देश दिए थे. जिसके तहत अब यूपी में स्थित सभी मदरसों के सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इन सर्वो में कई तरह की नई नई जानकारियों का खुलासा हो रहा है। अब एक और मदरसे के सर्वे पर नया खुलासा हुआ है।
आपको बता दे बाराबंकी जिले के मदरसों में नेपाल से लेकर बिहार के अन्य कई जिलों के छात्र तालीम हासिल कर रहे हैं। यह हाल केवल गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का है। जो की सर्वे में सामने आ रहा है कि मदरसों के करीब 20 फीसदी छात्र बाहरी जिलों और अलग प्रदेश के हैं। बाराबंकी जिले में कुल 120 मदरसे ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। 10 दिन पहले मदरसो का सर्वे शुरू हुआ था। शनिवार तक 40 से अधिक मदरसों का सर्वे हो चुका है। इस सर्वे से बात सामने आयी है कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्रों में करीब 20 प्रतिशत बाहरी हैं। इनमें नेपाल के छात्र भी शामिल हैं।