उत्तर प्रदेश : आतंकी गतिविधिओं में लिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर राष्ट्रिय जाँच एजेंसी ANI का शिकंजा कसने के बाद अब केंद्र सरकार ने भी उसपर कड़ी कार्रवाई की है। केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) व उसके आठ सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए पाबंदी लगा दिया है। सरकार द्वारा लगाए गए इस प्रतिबंध के बाद राजनीती काफी गर्माई हुई है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी: दर्दनाक हादसे में 8 यात्रियों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने PFI पर लगाए गए प्रतिबंध पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, हमने हमेशा PFI की सोच का विरोध किया हैं लेकिन इसपर प्रतिबंध लगाना बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कुछ व्यक्तियों के कार्यों का मतलब यह नहीं है कि संगठन को ही प्रतिबंधित किया जाए। उन्होंने कहा, पीएफआई पर इस प्रतिबंध का समर्थन नहीं किया जा सकता है। ओवैसी ने कहा, इस तरह का बैन खतरनाक है. ये हर उस मुसलमान पर बैन है जो अपने मन की बात कहना चाहता है। उन्होंने आगे कहा, ये बैन स्वतंत्रता के सिद्धांत का उल्लंघन करता है जो संविधान के बुनियादी ढांचे का हिस्सा है.