उत्तर प्रदेश : गोरखपुर शहर में लोकसभा भजपा पार्टी सांसद तथा फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता के 3. 25 करोड़ का चेक बाउंस हो गया। इस मामले में रविकिशन का अरोप है की 10 साल पहले मुंबई के एक व्यापारी को उन्होंने 3. 25 लाख रूपए उधार दिए थे। रविकिशन ने बकाया राशि देने का दबाव डाला तो आरोपी 34  लाख के 12 चेक थमा कर रवाना हो गया। जब पैसे निकालने की लिए टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड  गए तो पता चला की बैंक में पैसे ही नहीं थे, चेक बाउंस हो गया था ।

यह भी पढ़े :HappyBirthdayRanbeer: चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर मना रहे अपना 40वां जन्मदिन

रविकिशन ने मुंबई के व्यापारी जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ पैसे हड़पने का मुकदमा कैंट पुलिस थाने में दर्ज करवाया है .थाना कैंट के प्रभारी शशिभूषण राय ने बताया की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगे की जांच पड़ताल की जा रही है । जांच और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *