लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में मगंलवार को सीडीओ प्रभाष कुमार ने नगर पंचायत के गौरा गांव में स्थित गौ आश्रय केन्द्र का निरीक्षण किया। सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केन्द्र में 190 गौवंश संरक्षित पाया और साथ ही अधिशासी अभियन्ता विनय द्विवेदी को गौ आश्रय केन्द्र विद्युत कनेक्शन कराये जाने सहित केन्द्र के बगल में खाली पड़ी गोचर जमीन पर हरा चारा उगाने के निर्देश दिए। सीडीओ को निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय केन्द्र पर भूसा, शेड सहित अन्य व्यवस्थाए ठीक मिली। उन्होने पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए किसी भी गौवंश की मृत्यु ठंड के कारण से न होने पाये ये जरूर सुनिश्चित करे। निरीक्षण के दौरान बीडीओ अजीत कुमार सिहं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टीपी यादव मौजूद रहे।https://gknewslive.com