उन्नाव। मुरैता प्राचीन में चार वर्षों से हो रहे जगराता कार्यक्रम में इस बार दर्शकों को मां के भजनों के साथ साथ सुन्दर झांकियां भी देखने को मिली रात भर माता के जयकारों की गूंज से माहौल भक्तिभाव से सराबोर हो गया भजनों के आनन्द में लोग आनन्दमग्न होते रहे।

माता खिन्न देवी मंदिर परिसर में हुए जगराता की उम्र इस बार चार पूरे कर गई पांचवे वर्ष में आयोजकों ने कार्यक्रम सफल कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जीएस जागरण पार्टी के कलाकारों ने भी दमदार प्रदर्शन किया खास यह कि मां के सुंदर सुंदर गीतों के साथ ही सुदामा चरित्र,बाला जी महाराज,शिव तांडव,बरसाने की होली,अघोरियों के साथ श्मशान लीला जैसे जीवंत दृश्यों ने दर्शकों का दिल जीत लिया रात भर माता रानी के जयकारे व तालियों की गड़गड़ाहट कलाकारों के उत्साह को बढ़ाती रही।

गौरतलब है कि जागरण कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंचे ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी,जिला पंचायत सदस्य सुशील चन्द्र विमल,प्रधान योगेश पाण्डेय “राम जी” पत्रकार देवेश गुप्त,नीरज,भगवंतनगर विधायक के प्रतिनिधि रजन्ना मिश्र,पुनीत कुमार, राजबहादुर गौतम,जनहिकारी ग्रामीण पत्रकार ऐसो0 के अध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय आदि को  कमेटी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।इस अवसर पर आयोजकों में से पत्रकार दिनेश साहू,उमाशंकर कुशवाहा, पुतान तिवारी,अंकित पाल, सन्तोष रावत,मोहित,महेंद्र, ब्रजेश रावत,राघवेंद्र यादव,शुभम,अनुज, राजेश,हरिओम दुबे,हरीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *