लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गांव के छात्र ने एक युवक का गिरा हुआ स्मार्ट वापस कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाला बच्चा नवजीवन इंटर कॉलेज का छात्र है। बता दें छात्र सुधीर कुमार रावत सुबह के समय अपने स्कूल जा रहे थे। तभी स्कूल के पास रायबरेली की तरफ से लखनऊ की ओर जा रहे एक अज्ञात युवक का उसकी जेब से एंड्राइड फोन रायबरेली नेशनल हाईवे पर मोहनलाल गंज नवजीवन इन्टर कालेज के सामने गिर गया। उसी समय स्कूल जा रहे सुधीर कुमार रावत की नजर उस फोन पर पड़ी।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज में सीडीओ ने 350 दुग्ध उत्पादकों को बांटे बोनस के चेक
सुधीर ने फोन को अपने कब्जे में लेकर बड़ी इमानदारी के साथ मोहनलाल गंज चौकी जाकर पूरी जानकारी दी ताकि फोन मालिक तक फोन पहुंचाने के लिए मदद मिल सके। तब-तक लगभग 30.. 35 मिनट बाद रायबरेली रोड से लखनऊ जा रहे अज्ञात युवक का फोन आया। सुधीर कुमार रावत ने इमानदारी की मिसाल दिखाते हुए फोन रिसीव किया और पूरी डिटेल मोहनलालगंज थाना चौकी फोन लेने के लिए बुलाया। चौकी मौजूद दरोगा की मौजूदगी में फोन मालिक को सुधीर कुमार रावत ने सौंप दिया। फोन मालिक अपना गिरा हुआ फोन वापस फोन पाकर खुशी से मुस्कुराने लगा और नवजीवन स्कूल जा रहे सुधीर कुमार रावत को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।https://gknewslive.com