लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे शरजील उस्मानी के खिलाफ महाराष्ट्र में आयोजित एक कर्यक्रम के दौरान दिए विवादित भाषण को लेकर लखनऊ में भी केस दर्ज कराया गया है। इस केस में शरजील पर दो धर्मों के बीच घृणा फैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने और अपने वक्तव्यों के जरिए सरकार की छवि खराब करने के आरोप लगाए गए हैं। तहरीर के बाद इस संबंध में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर की गई है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज में छात्र ने गिरा हुआ स्मार्ट फोन वापस कर पेश की इमानदारी की मिसाल
हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ मामला
हजरतगंज थाने के थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि, कृष्णानगर के रहने वाले अनुराग सिंह ने बुधवार देर रात तकरीबन 11 बजे अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र नेता शरजील उस्मानी के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। शरजील पर आरोप था कि उसने 30 जनवरी 2021 की रात महाराष्ट्र में आयोजित एल्गार परिषद के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति लोगों में रोष और घृणा पैदा करने वाला भाषण देने के साथ धर्म-जाति में विद्वेष की भावना उत्पन्न करने वाली बातें कहीं थी। अनुराग सिंह ने बताया कि शरजील उस्मानी के भड़काऊ बयान से धर्म विशेष में घृणा पैदा कर हो सकती है। सरजील के इस कृत्य से समाज के लोगों में आक्रोश भी है। अनुराग ने शरजील के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।http://GKNEWSLIVE.COM