उत्तर प्रदेश : हिजाब बैन से जुड़े मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले सपा संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर हिजाब को लेकर विवादित बयान दिया है। ह‍िजाब को जरूरी बताते हुए सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि हिजाब के हटने से औरतों की आवारगी बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : W T20: थाईलैंड को 74 रन से हराया, आठवीं बार फाइनल में पहुंचा भारत 

गुरुवार को संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि हिजाब से महिलाओं का पर्दा रहता है। उन्होंने कहा कि इस्लाम में बेपर्दा होना मना है। सरकार इस्लाम के मामलों में दखल देकर माहौल खराब करना चाहती है। हिजाब न होने से हालात बिगड़ते हैं और महिलाओं की आवारगी बढ़ती है। सांसद ने आगे कहा कि, सरकार रोजगार और अन्य मुद्दों पर काम करने के बजाए इस्लाम में दखल दे रही है। सरकार मुसलमानों पर जुल्म कर रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *