उत्तर प्रदेश : पुरवा कस्बे के बस स्टॉप में चल रही श्री राम रामलीला के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी पूर्व चेयरमैन योगेंद्र नाथ द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपांशु चौधरी, थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह, भगवान राम लक्ष्मण माता सीता की आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समिति के पदाधिकारियों ने आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर श्री राम दरबार का चित्र रामचरित मानस पुस्तक भेंट की।

कार्यक्रम में पधारे ब्लाक प्रमुख सतीश चौधरी ने रामलीला में उपस्थित पत्रकारों को माला पहनाकर डायरी और कलम भेट किया, वही मंच पर उपस्थित पुरवा कोतवाल चन्द्र कांत सिंह ने जनहिकारी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश शुक्ल को माला पहनाकर डायरी पेन देकर सम्मानित किया।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपांशु चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की, राम हमारे कड़-कड़ में व्याप्त है। हम में तुम में हम सबमें में है, यह धार्मिक मंच है मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा कहते हुए भाजपा विधायक अनिल सिंह की खूब तारीफ की और उनके द्वारा बनाई जा रही रोडो के बारे में बताया।

नगर के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि योगेंद्र नाथ द्विवेदी, थाना प्रभारी चंद्रकांत सिंह ने भगवान श्री राम जी के चरित्र चित्रण पर प्रकाश डाला। रामलीला के मंचन में अंगद का किरदार निभा रहे धीरेंद्र सैनी, रावण के रूप में किरदार निभा रहे डब्बू यादव ने बेहतरीन अभिनय प्रस्तुत किया तो वही सोनू रंगीला ने सभी को कॉमेडी कर हसाया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राम रामलीला समिति के अध्यक्ष आयोजक मनीष गुप्ता पत्रकार ने किया। इस मौके पर पत्रकारों में ,राजेश चौधरी, मिथिलेश कुमार, रामबाबू सुभाष, अनुज गौतम, राकेश सोनकर, अतुल शुक्ला, शैलेंद्र यादव, ओम प्रकाश शुक्ला, प्रधान राकेश लोधी, नीरज कुमार नयन , चेयरमैन प्रत्याशी आजाद खान, अनिल दिनकर, हेमू श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *