लखनऊ : गोंडा लखनऊ मार्ग पर स्कूल जा रहे चार मासूम बच्चों को अनियंत्रित कार ने बेरहमी से कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया। घटना की सूचना पर सीओ करनैलगंज, कोतवाल, चौकी प्रभारी बालपुर, खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। घटना से बच्चों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
गोंडा जिले की करनैलगंज कोतवाली के चौरी ग्रामसभा के मजरे सूबेदार पुरवा निवासी सत्यम (10) पुत्र राम सागर शुक्ल, शिवांजली (10) , तनवी (6) व शिवांशी (12) पुत्री विजय कुमार हाथ पकड़कर अपने साइड से चौरी स्कूल में पढ़ने जा रहे थे। इसी दौरान लखनऊ की तरफ जा रही अनियंत्रित कार ने बच्चों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी की चारो बच्चे उछल कर कुछ दूर जा गिरे।
लोगों ने पुलिस को जानकारी देकर बच्चो को अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डाक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, चौकी प्रभारी नीरज कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अमर सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद, स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ मधुलिका पांडेय मौके पर पहुंचीं।
पुलिस ने बताया की कार चालक मौके से भाग निकला है , सीसीटीवी की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।