उन्नाव : कानपूर के उन्नाव में बांगरमऊ से एक ऐसा वीडियो सामने आया है। जिसने एक बार फिर प्रदेश सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी साफ देखी जा सकती है। जहाँ फीस जमा करने में एक दिन की देरी होने पर स्कूल प्रबंधन ने बच्ची को परीक्षा से बाहर निकाल कर पुरे दिन धुप में खड़ा रखा।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: स्कूल जा रहे चार मासूमों को कार ने मारी टक्कर, तीन की मौके पर ही मौत
कमाई का जरिया बना ज्ञान का मंदिर, फीस नहीं मिलने पर बच्चों को निकला स्कूल के बाहर, नहीं देने दी परीक्षा। गेट पर खड़े रोते रहे बच्चे, स्कूल प्रबंधन ने नहीं ली सुध . @Uppolice #unnao #viralvideo #UttarPradeshNews #WATCH pic.twitter.com/78GVqNkoEK
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) October 18, 2022
वायरल हो रही इस वीडियो में अपूर्वा नाम की बच्ची रोते हुए एक युवक को बताती है की, वह बाल विद्या मंदिर में पड़ती है। बच्ची ने बताया की, उसकी फीस जमा नहीं है, स्कूल के शिक्षक दो दिन से फीस मांग रहे थे। उसके पिता आज फीस जमा करने के लिए स्कूल आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही शिक्षकों ने उसे कक्षा से बाहर निकाल कर धूप में खड़ा कर दिया और परीक्षा भी नहीं देने दी। इस घटना से आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय के खिलाफ शिक्षा विभाग से शिकायत की। जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का बात कही है।