लखनऊ : राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित सहकारी बैंक के खाते से डेढ़ सौ करोड़ रुपये की चोरी। मामले की जानकारी होने पर बैंक अधकारियों ने साइबर क्राइम थांने में दर्ज कराया केस। जालसाजों ने कर्मचारियों संग मिलकर यूपी कोआपरेटिव बैंक (UPCB ) मुख्यालय के खाते से डेढ़ सौ करोड़ रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।

यह भी पढ़ें : लखनऊ: शिक्षिका को अगवा कर किया गैंगरेप, लापरवाही के चलते चौकी इंचार्ज सस्पेंड

जिलाधिकारी आवास के पास स्थित सहकारी बैंक में शनिवार को छुट्टी के बाद कुछ कर्मचारी और दो अज्ञात लोगों को बैंक में देख गार्ड ने पूछताछ कि तो उसे धमकाने लगे। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर हरकत में आए प्रबंधन ने खाते की जांच की तो 150 करोड़ की चोरी के बारे में पता चला। जिसके बाद अधिकारीयों ने खातों को होल्ड करते हुए आरबीआई को सूचना दी, और साइबर थाने में केस दर्ज कराया। साइबर टीम के मुताबिक घटना की जानकारी के बाद बैंक की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जाँच में 7 से 8 खातों से पैसे निकलने की बात सामने आई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *