Technology : गूगल की बड़ी कार्रवाई, फोन का डाटा चुरा रहे 16 मोबाइल एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया। मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी एप्स यूजर्स के स्मार्टफोन की बैटरी और इंटरनेट डाटा को तेजी से खत्म करने के साथ ही लोगों के डाटा को बैकग्राउंड में एक्सेस भी कर रहे थे। एक सिक्योरिटी एजेंसी से मिली रिपोर्ट के बाद Google ने इन एप्स को प्ले-स्टोर से हटाया है।

यह भी पढ़ें : UP: अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, लखनऊ LDA से मांगी रिपोर्ट

Ars Technica की रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल ने इन एप्स को McAfee की रिपोर्ट के बाद प्ले-स्टोर से हटा दिया है। गूगल की ओर से जारी लिस्ट में 11 एप्स के नाम दिए गए हैं जिनमे BusanBus, Joycode, Currency Converter, High-Speed Camera, Quick Note, Instagram Profile Downloader, Flashlight+, Smart Task Manager, Ez Notes, EzDica, K-Dictionary बाकी चार एप्स के बारे में गूगल की और से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *