टेक्नोलॉजी : स्मार्टफोन ब्रांड Redmi जल्द ही Redmi Note 12 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। Redmi Note 12 सीरीज के तहत तीन फोन लॉन्च होंगे जिनमें एक Redmi Note 12 Pro+ भी होगा। इस सीरीज की लॉन्चिंग 27 अक्तूबर को चीन में होने वाली है। कंपनी ने चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर एक पोस्ट शेयर कर फोन की लॉन्चिंग की जानकारी दी है। Redmi Note 12 Pro+ को 200 मेगापिक्सल कैमरे में Samsung primary HPX सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। जिसके साथ ही Redmi Note 12 Pro+, सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।

यह भी पढ़ें : Home Remedies: सर्दियों में फटी एड़ियों से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

जानकारी के मुताबिक, Redmi Note 12 Pro+ को मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर, कैमरे में 1/1.4 इंच का इमेज सेंसर भी होगी। Redmi Note 12 Pro+ के साथ मिलने वाला 200 मेगापिक्सल का लेंस 16320×122440 पिक्सल रिजॉल्यूशन की तस्वीरें क्लिक करेगा। Redmi Note 12 Pro+ के साथ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। Redmi Note 12 सीरीज को 6nm वाले ऑक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU होगा और 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। फोन के सभी मॉडल के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *