टेक्नोलॉजी : नथिंग ने लॉन्च किया अपना नया Nothing Ear Stick ईयरबड्स। Nothing Ear Stick ईयरबड्स को एरोनॉमिक डिजाइन के साथ भारत और ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। Nothing Ear Stick की बैटरी को लेकर 29 घंटे के बैकअप का दावा है।
Float away. With a powerfully authentic sound experience.
Pre-order Ear (stick) now at https://t.co/GTvKcyj8Ic#EarStick pic.twitter.com/gmjFujDM20
— Nothing (@nothing) October 26, 2022
Nothing Ear Stick की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है, भारत में इसकी बिक्री 4 नवंबर से शुरू होगी। बड्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Nothing Ear Stick को केवल एक ही कलर व्हाइट में खरीदा जा सकता है। Nothing Ear Stick का केस ट्विस्ट ओपनिंग के साथ आता है। Nothing Ear Stick के साथ 12.6mm का डायनेमिक ड्राइवर के साथ ही वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। बैटरी की बात करें तो कंपनी ने Nothing Ear Stick की चार्जिंग केस के साथ बैटरी को लेकर 29 घंटे चलने का दवा किया है, हालांकि इसकी लाइफ 7 घंटे की है। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।