लखनऊ (जीके न्यूज) : मोहनलालगंज इलाके में डिफेंस नेवी से रिटायर्ड बुजुर्ग नंद लाल तिवारी की मगंलवार व बुद्ववार की मध्य रात्रि हुयी हत्या मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे राजकुमार तिवारी की तहरीर पर बुआ के नाती रजनीश मिश्रा निवासी भोपालपुर,सैफाबाद,थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ समेत उसके अज्ञात साथियों पर हत्या समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर बुद्ववार की देर रात रजनीश को पीजीआई इलाके से दबोचने के बाद कोतवाली लाकर कड़ाई से पुछताछ कर रही है। सूत्रो की माने तो आरोपी रजनीश ने पुछताछ में बताया पिता के सगे मामा नंदलाल के बेटे राजकुमार के जेल में रहने के दौरान उसके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर खाते से साढे पांच लाख रूपये निकाल लिये थे, मामले की जानकारी होने के बाद से नंदलाल पैसा वापस ना करने पर मुकदमा लिखवाकर उसे जेल भेजने की धमकी दे रहे थे।
यह भी पढ़ें : ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी किसी की मौत, मेडिकल कॉलेजों में लगेगा LMO प्लांट
उसे जेल जाने का डर सताने लगा था जिसके बाद उसने बुजुर्ग नंदलाल को ठिकाने लगाने का ताना बाना बुना और झांसे में लेकर मगंलवार की शाम कार से कृष्णानगर स्थित घर से मोहनलालगंज इलाके में लाकर अपने दो अन्य साथियों के साथ चाकुओ से सिर व गर्दन पर कई वार कर हत्या किये जाने कि बात कबूली है। हालाकि घटना में प्रयुक्त कार समेत उसके दो साथी अभी भी फरार है, जिन्हे पकड़ने के लिये पुलिस की आधा दर्जन से अधिक टीमें प्रतापगढ समेत अन्य जनपदो को रवाना हुयी है, क्यो की रजनीश के साथ हत्या में शामिल दोनो फरार आरोपी प्रतापगढ जनपद के रहने वाले बताये जा रहे है। रजनीश के पुलिस के हत्थे चढने की भनक लगने के बाद दोनो आरोपी लखनऊ से घटना में प्रयुक्त कार समेत भाग निकले है।इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने बताया बुजुर्ग नंदलाल हत्याकांड के खुलासे के प्रयास जारी है, मुकदमें में नामजद आरोपी रजनीश को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। कई अहम सुराग मिले है, जल्द ही सफल अनावरण किया जायेगा।