लखनऊ (जीके न्यूज) : निगोहा के उतरांवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात अध्यापक पंकज शुक्ला ने बीती 22 अक्टूबर को एक दलित मजदूर राजकुमार के बेटे ऋषभ को इमला ना लिख पाने पर डंडे से इतना मारा था कि उसके दाहिने हाथ की हड्डी बुरी तरह से टूट गई, जिसकी शिकायत थाना निगोहां में करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. अध्यापक पंकज शुक्ला के बारे में ऋषभ ने बताया कि उक्त अध्यापक स्कूल में हम लोगों को गंदी-गंदी गालियां भी देते, इसकी शिकायत निगोहां थाने में करने पर भी कोई पूछताछ न ही कोई कार्यवाही अध्यापक पंकज शुक्ला पर की गई है।
यह भी पढ़ें : नंदलाल हत्याकांड: बुजुर्ग नंदलाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी चढा पुलिस के हत्थे
पीड़ित ऋषभ का मजदूर पिता राजकुमार बच्चे के इलाज के लिये इधर-उधर भटक रहा है पर गरीब दलित होने के कारण कोई उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उक्त बातें पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी मोहनलालगंज अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कही वो आज पीड़ित छात्र के घर जाकर परिजनों से मिले और हाल जाना उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित को 30 अक्टूबर तक न्याय न मिला तो मैं अपने साथियों के साथ न्याय दिलाने के लिये थाने में धरना देने को विवश हूंगा।