लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के बेखौफ बदमाशों ने सपा नेता को गोली मार दी। उन्हें गंभीर हालत में निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वारदात की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। देवगांव इंस्पेक्टर मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गए थे।

दरअसल आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रामचंदरपुर गांव के रहने वाले श्याम कन्हैया यादव समाजवादी पार्टी लोहिया के विधानसभा अध्यक्ष हैं. पिछले पंचायत चुनाव में वह क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि इस बार देवगांव क्षेत्र से तैयारी कर रहे थे. वह चौकी गांव निवासी एक व्यक्ति के घर आयोजित तेरही कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से लौटते समय जैसे ही श्‍याम कन्हैया घोड़सहना मोड़ पर पहुंचे कि पीछे से दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायर कर दिया. इस घटना में श्याम कन्हैया यादव गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि रमेश यादव बच गए. आनन-फानन में सपा नेता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर देख डाक्टर ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है.

दुश्मनी में नहीं हुआ हमला: एसपी

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में घायल व्यक्ति का इलाज वाराणसी में चल रहा है, उसकी हालत खतरे से बाहर है. अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल अभी कोई दुश्मनी की बात सामने नहीं आई है. हमलावरों की गिरफ्तारी के पुलिस टीमें गठित कर दी गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *