लखनऊ : प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है। योगी राज में बदमाशों का जंगलराज चल रहा है, अपराध के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। ताजा मामला राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का है। यहाँ मामूली विवाद के चलते एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की।
यह भी पढ़ें : ध्यान दें, छठ पूजा के चलते आज दोपहर से सोमवार तक लखनऊ में रहेगा रूट डायवर्जन
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी उत्तरी सै. कासिम आब्दी ने बताया कि रजौली के खौजी पुरवा निवासी साहिदा बानों की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
परिजनों ने रविवार सुबह पुलिस को हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर पर पड़ोस में रहने वाले सलीमुद्दीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सलीमुद्दीन मानसिक विक्षिप्त है। शनिवार रात किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: आलमबाग की मार्केट में लगी भीषण आग, दो दर्जन से अधिक दुकाने जलकर राख
एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि महिला सुबह खेत पर काम करने गई थी। जहां आरोपी सलीमुद्दीन ने महिला पर हमला बोल दिया। विरोध करने पर उसने गला रेत कर महिला की हत्या कर दी। परिजनों का कहना है की, पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। वहीँ बाकि लोगों का कहना है की, आरोपी मानसिक रोगी है। हलाकि, घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। आरोपी की तलाश में टीम को लगा दिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।