लखनऊ (जीके न्यूज) : किसी न किसी कारण से अपने खोए हुए कीमती मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान देखी गई और इस मुस्कान के पीछे पुलिस पर एक विश्वास भी देखा गया। डीसीपी ईस्ट (पूर्वी जोन) की  सर्विलांस टीम की मदद से 51 मोबाइल बरामद कर  उनके असली मालिकों को पुलिस कार्यालय बुलाकर सौंपा तो उनकी खुशी देखने लायक थी। लोगों ने सर्विलांस टीम की जमकर सराहना की है। पुलिस के मुताबिक, बरामद हुए मोबाइलों की कीमत करीब 17  लाख 50  हजार रुपये  हैं।

यह भी पढ़ें : 825 करोड़ रुपये में गूगल ने खरीदा नया स्टार्टअप, वीडियो क्रिएटर्स को मिलेगी खास सुविधा

डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह  ने बताया कि पूर्वी जोन के सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों से मोबाइल गुम होने की शिकायतें आई थीं।  वही,  मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें लोग सीधा आकर करते हैं और कई इंटरनेट के माध्यम से शिकायत करते हैं। हमारी सर्विलांस की टीम ने सभी शिकायतों का संज्ञान लिया और बड़ी मेहनत मशक्कत के बाद लोगों के खोए हुए कीमती 51 मोबाइल को  ढूंढकर उनके सुपुर्द किए। मोबाइल बरामद करने वाली सर्विलांस सेल प्रभारी एसआई रजनीश वर्मा, स्वाट टीम प्रभारी अजीत कुमार पांडेय,कांस्टेबल बृजेश बहादुर सिंह,राजीव कुमार, रिंकू कुमार, विशाल कुमार,हितेश सिंह,शामिल रहे। डीसीपी पूर्वी ने सर्विलांस टीम को 15 हजार रूपये का पुरस्कार देने की घोषणा की हैं ।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *