टेक्नोलॉजी : गूगल ने अवतार की दुनिया में अपनी पकड़ को और मजबूत करते हुए AI अवतार स्टार्टअप Alter को खरीद लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक Alter एआई आधारित अवतार वीडियो क्रिएटर्स के लिए है। कहा जा रहा है कि गूगल ने Alter को 100 मिलियन डॉलर यानी करीब 825 करोड़ रुपये में खरीदा है। Alter के एक बड़े अधिकारी ने लिंकडिन पर इस सौदे की जानकारी दी है। Alter के पूर्व सीओओ Jonathan Slimak ने पिछले महीने अपनी लिंकडिन प्रोफाइल को गूगल के कर्मचारी के तौर पर अपडेट किया है।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
आपको बता दें कि ऑल्टर सोशल मीडिया यूजर्स को अपनी वर्चुअल पहचान बनाने के लिए AI के जरिए अवतार बनाने की सुविधा देता है। गूगल ने अपने कंटेंट को बेहतर करने और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंदी प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देने के लिए इतना बड़ा सौदा किया है। कहा जा रहा है कि गूगल ने यह सौदा यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए किया है। गूगल का मानना है की, आने वाले समय में यूट्यूब शॉर्ट्स का मुकाबला TikTok, और इसके ही जैसी अन्य रील एप्स से होने वाला है।