लखनऊ (जीके न्यूज) : बक्शी का तालाब में स्थित बीकेटी इंटर कॉलेज में गुरुवार को “नशामुक्त समाज आंदोलन-अभियान कौशल का” के तहत वृहद संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।
इसमें आंदोलन के जनक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने हजारों विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों व नागरिकों को आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री किशोर ने बच्चों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही, केंद्रीय मंत्री ने कॉलेज की तरफ से जिले स्तर पर खेल में पदक जीतने वाले बच्चों को और समाज के लिए उत्कृष्ट योगदान दे रहे गुरुजनों को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें : ठंड में बीमारियों से रहना है दूर, तो डाइट में जरूर शामिल करें ये पांच सब्जियां
समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य के के शुक्ल, भाजपा नेता संजय सिंह, आंदोलन के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल, ब्लाक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान, भाजपा नेता सदाशिव मिश्रा, जगदम्बा त्रिपाठी, कामता प्रसाद, केके उपाध्याय, वरुण सिंह पंकज, विनोद रावत, राम बहादुर सिंह,राजकुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें।