लखनऊ : राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए एक युवक 25 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया। करीब दो घंटे की जद्दोजहद के बाद पुलिस ने उसको आश्वासन दिया कि उन्होंने सीएम ऑफिस में टाइम लिया है। उसको मिलवाया जाएगा। इसके बाद युवक को नीचे उतरवाया गया। पुलिस के मुताबिक ये युवक मुजफ्फरनगर में रहता है। इसका नाम कल्लू है।

यह भी पढ़ें : व्यापारी की कनपटी में तमंचा सटा बदमाशों ने जेवरात भरा बैग छिनने की करी कोशिश 

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह गौतमपल्ली थाने से 50 मीटर की दुरी पर लोगों ने एक युवक को गले में फांसी का फंदा डाले पेड़ की डाल पर बैठे देखा तो हैरान हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का प्रयास शुरू किया। इस पर युवक ने ऊपर से कूद जाने की धमकी दी। युवक काफी ऊंचाई पर था, पुलिस ने लाउडस्पीकर की मदद से पूछा कि वो क्या चाहता है। जवाब में युवक ने कुछ पर्च नीचे फेंके। इस पर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर बनी थी। इसमें लिखा हुआ था कि जो व्यक्ति हिंदू देवी-देवता का अपमान करता हो। क्या उसको वोट देकर हम भगवान का अपमान नहीं करेंगे। इसके बाद युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी की तस्वीर वाले पर्चे भी नीचे फेंके।

पुलिस ने पर्चों को कब्जे में लिया और आलाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी देते हुए सीएम ऑफिस संपर्क किये जाने की अनुमति मांगी। कुछ देर बाद युवक को ये सांत्वना दी गई कि सीएम से मिलने का टाइम ले लिया गया है। उसकी मुलाकात करवाई जाएगी। तब जाकर युवक पेड़ से नीचे उतरने को तैयार हुआ। युवक को पेड़ से नीचे उतारने के बाद उसको मेडिकल परीक्षण के लिए लेजाया गया है। ताकि उसकी मानसिक स्थिति का पता किया जा सके।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *