लखनऊ : केजीएमयू के गाँधी वार्ड का शुक्रवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने निरीक्षण कर भर्ती मरीजों का हाल जाना । निरिक्षण के वक्त मौजूद डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: प्रेमी ने प्रेमिका का गला काटकर की हत्या, खेत में पड़ा मिला शव
उन्होनें डेंगू , मलेरिया के मरीजों के लिए अलग से एक वार्ड बनाने का निर्देश दिया । वार्ड में संबंधित डॉक्टर समय से राउंड लेते रहे इसमें किसी प्रकार के शिथिलता बर्दाशत नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने डेंगू के मरीज, मलेरिया इत्यादि लोगो से संवाद करके उनके स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी लेते हुए पूछा कि सारी दवाइयां अस्पताल से उपलब्ध कराई जा रही है या कुछ दवाइयां बाहर से भी मंगा रहे हैं ? इस पर सभी दवाइयां अस्पताल से उपलब्ध कराने की पुष्टि हुई ।
एचआरएफ औषधी का किया निरिक्षण:-
मंडलायुक्त ने गांधी वार्ड में बने एचआरएफ औषधि सेंटर और स्टोर का निरीक्षण कर दवाओं के बारे में जानकारी ली । उन्होनें मरीजो को सस्ते दरों पर दवा उपलब्ध कराया जाए। जो दवाइयां नही उपलब्ध है केवल वही दवाइयां एचआरएफ स्टोर से लेने के लिए कहा जाए ।