मनोरंजन : स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक के बाद एक लोग उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं। पहले बेंगलुरू और अब मुंबई में कॉमेडियन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।मीडिया रिपोर्टस से मिली जानकारी के मुताबिक जाने-माने थिएटर प्रोड्यूसर अश्विन गिडवानी ने वीर दास समेत दो अन्य व्यक्तियों और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के खिलाफ कॉपीराइट नियमों के उल्लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराइ है।
यह भी पढ़ें : बड़े नेता का निजी सचिव बताकर रिटायर्ड फौजी से 79 लाख की ठगी, केस दर्ज
अश्विन गिडवानी ने वीर दास पर आरोप लगते हुए पुलिस से शिकायत के दौरान कहा कि अक्तूबर 2010 में उनकी कंपनी ने एक शो के निर्माण के लिए वीर दास के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन, जब जनवरी 2020 में उन्होंने नेटफ्लिक्स पर वीर दास के नए शो का प्रोमो देखा, तब उन्हें ऐसा महसूस हुआ की शो का कुछ कंटेंट उनके शो से मेल खाता है। अश्विन गिडवानी की शिकायत के आधार पर, वीर दास, दो अन्य व्यक्तियों और नेटफ्लिक्स सेवा के खिलाफ कॉपीराइट अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत 4 नवंबर को मामला दर्ज किया गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।