लखनऊ : देर रात पड़ोसी देश नेपाल में आए भूकंप ने यूपी के कई शहरों को दहशत से भर दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार मंगलवार रात दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोनों ही बार आए भूकंप का एपिसेंटर पड़ोसी देश नेपाल रहा है। पहली बार मंगलवार रात 8:52 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता 4.9 रही है। दूसरी बार, देर रात 1:57 बजे भूकंप आया। इसकी तीव्रता 6.3 हुई थी। इसके झटके गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, बरेली, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद, मुरादाबाद सहित कई जिलों में महसूस किए गए।
यह भी पढ़ें : ब्लूटूथ कॉलिंग, 5 दिनों का बैटरी बैकअप के साथ भारत में हुई लॉन्च हुए Pebble की नई वॉच
गोरखपुर, गाजियाबाद, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद, वाराणसी में देर रात आए भूकंप के झटके इतने तेज थे कि गहरी नींद में सो रहे लोगों को भी इसका पता चल गया। लोग रात में ही घरों से बाहर निकल आए और दहशत के चलते कई लोगों ने पूरी रात बाहर ही टहलकर काटी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, देर रात आए भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पास नेपाल का कालूखेती रहा। भूकंप जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। नेपाल पुलिस के मुताबिक, रात 2 बजे आए भूकंप से दोती जिले में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। नेपाल सेना को भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए भेजा गया है।
नेपाल में डेढ़ घंटे में दो झटके महसूस किए गए। देर रात 1 बजकर 57 मिनट के बाद 3 बजकर 15 मिनट पर भूकंप रिकॉर्ड किया गया है। इसकी तीव्रता 3.6 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, 8 नवंबर की रात 8 बजकर 52 मिनट पर भी नेपाल में भूकंप आया था। इसकी तीव्रता 4.9 रही। 8 नवंबर को ही दिन में 12 बजे के करीब मिजोरम में भी भूकंप आया था। यहां तीव्रता 4.4 थी। यूपी में मंगलवार रात 8.52 और देर रात 1:57 बजे आए भूकंप के झटके महसूस किए गए।