लखनऊ : महाभारत काल से जुड़े अहिनवार धाम का कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला विशाल मेला मंगलवार को सकुशल सम्पन्न हुआ। इस मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अहिनवार धाम पहुच कर चंद्र सरोवर में स्नान कर नाग देवता का दर्शन व पूजन किया। इस मेले में एक दिन पहले से ही व्यापारियों और श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। त्रिवेणी व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनो से भी काफी संख्या में श्रद्धालु यहा पहुंचे।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: जमीनी विवाद में जज और उनकी पत्नी से मारपीट व लूट, FIR दर्ज
निगोहां से 5 किलोमीटर दूर अहिनवार तक जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिससे कहीं-कहीं जाम की स्थिति भी बनी रही,वही मेले में श्रद्वालुओ की लाखो की सख्या में आमद को देखते हुये सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये थे।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी पुलिस व पीएसी बल के साथ मेले में मुश्तैद रहे।एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार व उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य ने मेले में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।हालांकि चंद्र ग्रहण पड़ने से 9 घण्टे पूर्व लगे सूतक काल की वजह से मंदिर के पट बंद रहें फिर भी लोग बाहर से ही दर्शन कर वापस लौट गये।प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया मेले में सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किये गये थे,पुलिस व पीएसी बल समेत फायर बिग्रेड,एसडीआरएफ टीम मुश्तैद रही।
बिना परमिशन सांस्कृतिक कार्यक्रम को पुलिस ने रोका:-
मेले में रात्रि में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की परमिशन न होने के कारण पुलिस द्वारा रोक लगाये जाने से कुछ देर तक पुलिस व ग्रामीणो के बीच नोकझोंक हुयी। लेकिन पुलिस के समझाने पर ग्रामीणो ने बिना परमिशन आयोजन ना किये जाने की बात कही। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर अहिनवार मेला शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।