लखनऊ : श्री कालेवीर बाबा मन्दिर प्रांगण में शिव महापुराण की पावन कथा के समापन के बाद मंगलवार ब्रह्म मुहूर्त में विधिवत पूजा अर्चना करने के उपरान्त हवन और कन्या भोज का आयोजन किया गया जिसमें मन्दिर समिति के हरि गोविन्द मिश्र, गोपाल शुक्ला, कमलेश द्विवेदी, अजय कुमार शुक्ल, देवी शंकर त्रिवेदी, राज कुमार अवस्थी, राम किशोर बाजपेई व राकेश शुक्ला तथा पुजारी गुड्डू दीक्षित, अशोक दीक्षित व सूर्य कुमार दीक्षित सहित क्षेत्रीय भक्त जन उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज : अहिनवार मेले में श्रद्वालुओ की उमड़ी भीड़, पुलिस रही मुश्तैद
यज्ञाचार्य आदित्य द्विवेदी एवं राजेश बाजपेयी ने मुख्य यजमान हरि गोविन्द मिश्र से शिव महापुराण कथा के समापन से सम्बंधित वेदी पूजन का कार्य प्रातः 4 बजे से करा कर विधिवत हवन-पूजन के बाद यज्ञ मण्डप में हवन कराया तथा राज कुमार अवस्थी एवं उनके साथियों व अन्य यजमानों द्वारा कथा पण्डाल में कन्या भोज का आयोजन प्रातः7 बजे किया गया। कन्या भोज के उपरान्त कथा व्यास शिवम दीक्षित ने व्यास गद्दी से श्री शिव महापुराण को उपस्थित यजमानों द्वारा शिरोधार्य करा कर द्वादश ज्योतिर्लिंग मन्दिर में प्रतिष्ठित कराया तथा उपस्थित सभी यजमानों व भक्तों