Dengue in UP : उत्तर प्रदेश में डेंगू का कहर काम होने का नाम नहीं ले रहा है। लखनऊ में पारा 30 डिग्री से ऊपर बना हुआ है, जिसके चलते डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ठंड बढ़ने पर ही इनमें कमी आएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के साथ मच्छर पनपने से रोकने के प्रयास करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश में इस साल एक नवंबर तक डेंगू के कुल 7134 केस सामने आ चुके हैं। प्रयागराज 1171 केसों के साथ पहले और लखनऊ 1058 केस के साथ दूसरे स्थान पर है। राजधानी में इंदिरानगर, गोमतीनगर, महानगर, अलीगंज, फैजुल्लागंज, खदरा, आलमबाग, आशियाना, रुचि खंड डेंगू के हॉटस्पॉट हैं। बतादें 12 घंटे में डेंगू के 41 नए मामले सामने आए है।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: शिव महापुराण कथा का हवन पूजन व कन्याभोज के साथ समापन
डेंगू से निपटने के लिए नगर निगम समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम, नगर मलेरिया इकाई एवं जिला मलेरिया की टीमें अलग-अलग इलाकों में सर्वेक्षण कर लोगों को साफ सफाई और डेंगू को पनपने से रोकने के लिए जागरूक कर रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को 5561 घरों एवं इसके आसपास सर्वेक्षण किया। इस दौरान मच्छर पनपने की स्थितियां मिलने पर 12 घरों को नोटिस भी जारी किया गया। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी खुद फिल्ड में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं।