लखनऊ : प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में रोड शो के लिए अमेरिका और ब्रिटेन जाएंगे। शासन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए हैं, लेकिन अभी तक इन्हें अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है।
यह भी पढ़ें : नियमावली 1958 में हो रहा संशोधन, अब सात दिन के नोटिस पर होगा यूपी विधानसभा सत्र
प्रदेश सरकार पहले ही घोषणा कर बता चुकी है कि समिट के लिए अधिक निवेश देने की संभावना वाले 20 देशों में रोड शो होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के साथ दोनो डिप्टी सीएम और अन्य कई मंत्री भी जाएंगे। सभी मंत्रियों के लिए अलग-अलग देशों के कार्यक्रम तय किये जाएंगे। डिप्टी सीएम केशव मौर्य नीदरलैंड व फ्रांस जाएंगे। जबकि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मत्स्य विकास मंत्री का मैक्सिको, ब्राजील और अर्जेंटीना का कार्यक्रम प्रस्तावित है। बतादें, नवंबर में विदेश के और दिसंबर में राज्यों के दौरा करने का कार्यक्रम है। गुजरात चुनाव के में सीएम के कार्यक्रम तय होते ही इस रोड शो की तिथियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।