लखनऊ : इस बार के नगर निकाय चुनाव में सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ ही बीजेपी भी अल्पसंख्यक वोटर्स को साधने में लगी है। रामपुर, मैनपुरी की तरह ही भाजपा कानपुर नगर निकाय चुनाव में भी उन सीटों पर ज्यादा फोकस कर रही जहाँ पर अल्पसंख्यक मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। चुनाव की तैयारी को लेकर शनिवार को पार्टी के महानगर प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बैठक की। इस बैठक में उन्होंने सभी को हारी और कम वोटों से हारी सीटों पर मेहनत करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने सभी 110 वार्ड जीतने का लक्ष्य रखा है, इसलिए सभी को मिलकर काम करने की जरुरत है।
यह भी पढ़ें : सपा प्रवक्ता के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज, CM योगी-महंत अवैद्यनाथ पर की थी अभद्र टिप्पणी
पार्टी की उत्तर जिला इकाई में ऐसे कुल 16 वार्ड हैं। इन 16 वार्डों में वर्तमान में भाजपा के पास एक भी पार्षद नहीं है। जिसके चलते भाजपा ने इस बार सभी अल्पसंख्यक बाहुल्य वाले वार्डों में भी अपने प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि चुनाव में साफ-सुथरी छवि और कामकाजी प्रत्याशियों का चयन करके अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में पूरी गंभीरता से चुनाव लड़ा जाएगा। इस बैठक में निकाय चुनाव संयोजक प्रकाश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल विश्नोई, आर्यनगर के पूर्व प्रत्याशी सुरेश अवस्थी सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।