लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर विद्यलयों में सभी बच्चों को पुरे कपड़े पहन कर आने को कहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी बारहवीं तक के माध्यमिक स्कूलों में छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट व फुल पेंट पहनकर ही आने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें : जयगुरुदेव “नामध्वनि” से कटेंगे बुरे कर्म, मन में निर्मलता आएगी: उमाकांत जी महाराज
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से मिले निर्देश में डेंगू व चिकनगुनिया के प्रकोप से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से जागरुक करने को भी कहा गया है।