लखनऊ : सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। सीएम योगी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोपी उनके खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई, और अब पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानो पर दबिश दे रही है। DCP मध्य अपर्णा रजत कौशिक के बताया की आरोपी की अरेस्टिंग के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं। उसके सभी ठिकानों पर दबिश जारी है। आरोपी फरार है, लेकिन जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सर्विलांस और क्राइम ब्रांच के अलावा कई टीमें अनुराग की तलाश में दबिश दे रही हैं। पुलिस ने उनके इंदिरानगर स्थित आवास पर भी दबिश दी, लेकिन सपा प्रवक्ता घर पर नहीं मिले।
यह भी पढ़ें : रायबरेली की घटना पर बोली मायावती: सरकार दलितों को दे इंसाफ
बतादें, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने हजरतगंज कोतवाली में अनुराग के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करते हुए उनपर आरोप लगाया था की, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बीते शुक्रवार दोपहर एक न्यूज चैनल पर डिबेट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के बारे में अभद्र बातें कही थीं। उन्होंने कहा की, अनुराग भदौरिया ने धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने व लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ व उनके गुरु ब्रम्हलीन महंत अवेद्यनाथ पर अमर्यादित टिप्पणी की है।